Piles : खूनी और मस्से वाली बवासीर से छुटकारा दिलाएंगे ये उपाय | Home remedies for piles |Boldsky

2018-04-02 152

Hemorrhoids, sometimes called piles, are swollen veins in your anus and rectum. Common symptoms of hemorrhoids can include pain, itching, and rectal bleeding. They can develop inside or outside of the anus and rectum, called internal and external hemorrhoids, respectively.

आज हम बात करेंगे एक ऐसी बीमारी के बारे में जो आजकल की हमारी दिनचर्या की वजह से बेहद आम होती जा रही है। पर इसके बारे में लोग बात करने से भी कतराते हैं। जी हाँ हम बात कर रहे हैं पीड़ादायक बीमारी बवासीर के बारे में। आजकल यह बीमारी आमतौर पर देखने को मिल रही है। बवासीर की समस्या काफी तकलीफदेह होती है। यह बीमारी दो तरह की होती है खूनी बवासीर और मस्से वाली बवासीर। खूनी बवासीर में मलत्याग करते हुए पीड़ा होने के साथ खून भी बहुत निकलता है। मस्से वाली बवासीर में पीड़ा और खुजली की समस्या होती है। इस बवासीर में सूजन गुदा के बिल्कुल बाहर होती है। अगर आप इस समस्या से परेशान है तो आज बताये जा रहे घरेलू उपायों को इस्तेमाल करके आप इस बीमारी से छुटकारा पा सकते है।

Videos similaires